Add To collaction

जी ले ज़रा-15-Sep-2023

प्रतियोगिता हेतु 
दिनांक:15/09/2023
जी लें ज़रा 

आज हो जा बेखबर तू सबसे 
जी लें ज़रा आज तू खुश होके।
मत कर परवाह किसी की
मत रो किसी के लिए।
आज हो जा बेखबर तू सबसे 
जी लें ज़रा आज तू खुश होके।।

ज़िंदगी है बहुत छोटी
जाने के बाद इसकी नहीं वापसी
मत कर अफसोस उसका ,
जो मिल नहीं पाया दोस्त ।
आज हो जा बेखबर तू सबसे, 
जी लें ज़रा आज तू खुश होके।।

मंज़िल की तलाश में 
अफसोस न कर ,
मत खो अपना दिन और रात
मेहनत से बढ़ता चल आगे
मन में रखते हुए उत्साह 
इस वक्त को जी लें भरपूर
मिलता नहीं जो जाने के बाद।
आज हो जा बेखबर तू सबसे 
जी लें ज़रा आज तू खुश होके।

शाहाना परवीन "शान"...✍️

   11
4 Comments

Gunjan Kamal

16-Sep-2023 09:50 AM

👏👌

Reply

Varsha_Upadhyay

15-Sep-2023 04:08 PM

Nice 👍🏼

Reply

शोभा शर्मा

15-Sep-2023 05:23 AM

very nice

Reply